अब मैं Walk-Ins की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने schedule से पिछडने की सज़ा पाता हूँ
इतनी vacancies पर बाज़ार से जब offer लाता हूँ
अपने दोस्तो में package बता के शरमाता हूँ
अपनी interest का job ढुंढने की कोशिश में
भागते-भागते थक जाता हूँ, सो जाता हूँ
कोई fresher समझ के खीँच न ले फिर से कहीँ
मैँ fake-experience ओढ के चुपचाप interview मे जाता हूँ
-----------------------------
Vocabulary:
क़तार = queue
पिछडने = to lag behind, delayed
-----------------------------
Original Gazal : अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
Lyriced By : खलील धनतेजवी
Voiced By : जगजीत सिंह
No comments:
Post a Comment