Saturday, October 27, 2007

सटकते जायें हैं मेरी Team से Developers आहिस्ता आहिस्ता

सटकते जायें हैं मेरी Team से Developers आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है "और काम" आहिस्ता आहिस्ता

Join होने लगे जब New Trainee तो हमसे कर लिया परदा
यकलख़्त शबाब पर आई "उनकी पगार" आहिस्ता आहिस्ता

हमारे और Trainee बच्चों के काम में बस फ़र्क है इतना
उधर तो है सब जल्दी-जल्दी और इधर हिसाब आहिस्ता आहिस्ता

Bug-Fixing करता जागा हूँ बे T.L. अब तो सोने दे
कभी फ़ुर्सत में कर लेना Rework का हिसाब, आहिस्ता आहिस्ता

वो बेदर्दी से Bug ढुंढें मेरे Coding में और मैं कहूँ उनसे
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब आहिस्ता आहिस्ता

- नरेन्द्र सिंह

-----------------------------
Vocabulary:
आहिस्ता आहिस्ता : slowly, slowly
यकलख़्त : at once, instantaneously
शबाब : youth
फ़ुर्सत : leisure, convenience
हिसाब : an account for deeds
बेदर्दी : cruelty
हुज़ूर : Sir
जनाब : His Excellency

-----------------------------
Original Gazal : सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
Lyriced By : अमीर मीनाई
Voiced By : जगजीत सिंह, आशा भोसले

No comments: